हमीरपुर में रंग-बिरंगे इमोजी युक्त रिजल्ट पाकर खुश हुए छात्र

जागरण संवाददाता हमीरपुर मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले में स्थित जूनियर विद्यालय में नगर पालिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:53 PM (IST)
हमीरपुर में रंग-बिरंगे इमोजी युक्त रिजल्ट पाकर खुश हुए छात्र
हमीरपुर में रंग-बिरंगे इमोजी युक्त रिजल्ट पाकर खुश हुए छात्र

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय के मेरापुर मोहल्ले में स्थित जूनियर विद्यालय में नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद ने यहां पंजीकृत छात्रों को सेट-2 के परीक्षाफल का वितरण किया गया। रंग-बिरंगी इमोजी युक्त परीक्षाफल मिलने के बाद छात्र खुश दिखाई दिए।

नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने जूनियर विद्यालय मेरापुर (कंपोजिट 1-8) के छात्रों को सेट-2 के परीक्षाफल वितरित किए। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते दो वर्षों से विद्यार्थियों का न्यूनतम व अधिगम स्तर बढ़ाने और शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन के लिए लर्निंग आउटकम प्राप्त करने के लिए यह प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इसके अब सकारात्मक परिणाम भी मिलने प्रारंभ हो गए हैं। परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं एक व दो पंक्ति में उत्तर देने वाले प्रश्न-पत्रों से युक्त होने के कारण विशिष्ट भी है। इससे बच्चों में प्रतियोगी भाव का उदय प्राथमिक स्तर से ही हो रहा है।

chat bot
आपका साथी