छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

संस मौदहा कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:43 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

संस, मौदहा : कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उपआचार्य शिवदत्त ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन आचार्य राघवेंद्र पांडेय ने किया। वहीं विद्यालय की छात्रा यशी गुप्ता ने 92.8 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित कस्बे का नाम रोशन किया। जिसे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद ने माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया। बाद में स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इसी तरह विद्यालय की छात्रा नम्रता ने 92.1 फीसद अंक पाकर द्वितीय स्थान, 92 फीसद अंक हासिल कर हिमांशु त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लालाराम निषाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। आचार्य रामनरेश,धीरेंद्र, कौशल, शीला, अभिषेक, सुरेश, देवेंद्र कुमार सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

श्रद्धालुओं का जत्था पैदल चित्रकूट के लिए हुआ रवाना

संवाद सूत्र कुरारा : सोमवार को अमावस्या पर क्षेत्र के बेरी गांव से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था श्रीराम के जयकारे के साथ ध्वज पताका लहराते हुए कामतानाथ के दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुआ।

यह सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। बारिश को मात देकर श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। ग्रामीण जयराम साहू, छोटे महराज, जयकरन बाबा, महादेव निषाद, रामदीन पाल, रामबाबू, रज्जो, अरबिद आदि लोगों ने बताया कि विभिन्न गांवों से करीब 150 श्रद्धालुओं का जत्था गांव के मंदिर के दर्शन व श्रीराम के जयकारों के साथ बेतवा नदी तट पर एकत्रित हुए। जहां से नदी पार कर चित्रकूट धाम के लिए प्रस्थान किया।

chat bot
आपका साथी