छात्रों ने 1151 मास्क बना एसडीएम को सौंपा

सरीला (हमीरपुर) कोरोना महामारी से लोगो के बचाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:00 AM (IST)
छात्रों ने 1151 मास्क बना एसडीएम को सौंपा
छात्रों ने 1151 मास्क बना एसडीएम को सौंपा

संस, सरीला : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ के रोवर रेंजर के प्रभारी व पूर्व प्राचार्य डॉ. कैलाश व रोवर रेंजर लीडर अरुण कुमार ने अपनी टीम के साथ आकर छात्रों द्वारा बनाए गए 1151 मास्क एसडीएम सरीला को प्रदान किए हैं। जिन्हें सुरक्षा के लिए लोगो में वितरित किया जाएगा।

बुधवार को ब्रह्मानंद महाविद्यालय के रोवर रेंजर टीम ब्रह्म मास्क बैंक द्वारा बनाए गए 1151 मास्क एसडीएम जुबेर बेग को सौंपा। इनमें 900 मास्क सिगल लेयर तथा 251 मास्क डबल लेयर के है। यह कार्य ब्रह्म मास्क बैंक की टीम द्वारा किया जा रहा है। मास्क देने वालों में ब्रह्मानंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. कैलाश व रोवर रेंजर टीम लोहार अरुण कुमार व उनके साथी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह मौदहा एसडीएम को 1500, राठ एसडीएम को 3000 तथा बांदा सिटी मजिस्ट्रेट को 551 मास्क प्रदान कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी