हाईस्कूल परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश

मुख्यालय के ग्राम सूपा निवासी पूजा पुत्री बाबूलाल हा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:05 AM (IST)
हाईस्कूल परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश
हाईस्कूल परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश

जागरण संवाददाता, महोबा : ग्राम सूपा निवासी पूजा पुत्री बाबूलाल हाईस्कूल की छात्रा है। उसका सेंटर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में है। शनिवार को वह अंग्रेजी का पेपर देने जीजीआइसी आई। पूजा की तबियत पहले से ही खराब चल रही थी। छात्रा हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी। तभी अचानक उसे चक्कर आने लगे और वह बेसुध हो गई। शिक्षिकाओं ने उसके चेहरे पर पानी छिड़का और पिलाया। कक्ष में तैनात शिक्षिका बार बार छात्रा को पानी पी कर रुक रुक पेपर करने को कहा और छात्रा धीरे धीरे पेपर करती रही। इस दौरान पुलिस कर्मचारी परीक्षा कक्ष में तैनात रहे। अंत में प्रधानाचार्य सरगम खरे ने पूजा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और छात्रा के स्वजनों को सूचना दी। जिस पर स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पूजा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पूजा ने बताया कि उसको पहले से ही बुखार आ रहा था और रीढ़ की हड्डी में दर्द भी था। परीक्षा देते समय उसे अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गई।

chat bot
आपका साथी