क‌र्फ्यू से नहीं रुके कदम, अस्पताल पहुंच वृद्धा को दिया खून

जासं हमीरपुर एक तरफ कोरोना क‌र्फ्यू लगा था और दूसरी ओर जिला अस्पताल में खून की कमी से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:25 PM (IST)
क‌र्फ्यू से नहीं रुके कदम, अस्पताल पहुंच वृद्धा को दिया खून
क‌र्फ्यू से नहीं रुके कदम, अस्पताल पहुंच वृद्धा को दिया खून

जासं, हमीरपुर : एक तरफ कोरोना क‌र्फ्यू लगा था और दूसरी ओर जिला अस्पताल में खून की कमी से जूझ रही एक विधवा बेसहारा वृद्धा जिदगी मौत से जूझ रही थी। ऐसे में एक युवा ने आगे बढ़कर जिला अस्पताल में खून की कमी से जूझ रही वृद्धा की मदद की और उसे एक यूनिट ब्लड डोनेट करते हुए उसकी जान बचाई। जिसका बुंदेलखंड रक्तदान समिति ने आभार व्यक्त किया।

तहसील क्षेत्र घाटमपुर के राडोर गांव निवासी रानी देवी पत्नी स्व. द्वारिका प्रसाद तिवारी के शरीर में खून की कमी के चलते उसे जिला अस्पताल में स्वजन के द्वारा भर्ती कराया गया था। इस वृद्धा के शरीर में महज तीन ग्राम ही हीमोग्लोबिन था। जिससे उसकी जान को डाक्टरों ने खतरा बताते हुए तत्काल खून की व्यवस्था करने की बात कही। वृद्धा के स्वजन को जब कहीं पर भी खून नहीं मिला तो वह भाजपा की जिला उपाध्यक्ष नीलम बाजपेई से मिले। जिस पर नीलम बाजपेई ने बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद से समस्या को साझा किया और प्रदीप निवासी कीरतपुर को फोन से सूचना दी। रविवार को क‌र्फ्यू में भी उनके कदम नहीं रुके और वह अस्पताल पहुंचे तथा वृद्धा को ब्लड दिया। पंकज द्विवेदी, उमेश, गजेंद्र, युवराज मौजूद रहे। रक्तदाता प्रदीप ने बताया कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है।

chat bot
आपका साथी