एसपी ने महिला थाने का किया निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता हमीरपुर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने सोमवार को मुख्यालय स्थित सभी बैंको

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:46 PM (IST)
एसपी ने महिला थाने का किया निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश
एसपी ने महिला थाने का किया निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने सोमवार को मुख्यालय स्थित सभी बैंकों का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने संदिग्ध दिखने वालों की तलाशी करवाई। इसके बाद वह महिला थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई रखने के निर्देश महिला थानाध्यक्ष को दिए। इस दौरान अफरा तफरी का भी माहौल बना रहा।

एसपी कमलेश दीक्षित ने सोमवार की सुबह मुख्यालय के जजी रोड स्थित स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य सभी बैंकों का जायजा लिया और वहां पर सुरक्षा में लगे गार्डों को आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने बैंकों के सीसीटीवी कैमरों समेत इमरजेंसी सायरन भी चेक किया। इस दौरान कुछ लोग बैंकों में फालतू बैठे मिले। जिन्हें बाहर निकाला गया और संदिग्धों की तलाशी कराई गई। जिससे बैंक में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बैंकों के निरीक्षण के बाद एसपी महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर महिला हेल्प डेस्क समेत महिला थाने की हवालात, थानाध्यक्ष कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य अभिलेख चेक किए। इस दौरान उन्होंने परिसर का भी निरीक्षण किया। कुछेक स्थान में साफ सफाई की कमी देखते हुए परिसर को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सदर अनुराग सिंह समेत महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह बिवार थानाध्यक्ष विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ बांधुर खुर्द की स्टेट बैंक में चेकिग कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बिवार व छानी की इंडियन बैंक में भी जाकर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ग्राहकों से मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी