आनलाइन व्यापार के विरोध में सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन

भरुआ सुमेरपुर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में व्यापार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:36 PM (IST)
आनलाइन व्यापार के विरोध में सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन
आनलाइन व्यापार के विरोध में सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन

भरुआ सुमेरपुर : समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में व्यापार सभा ने ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में प्रदर्शन किया। बस स्टैंड से शुरू हुआ प्रदर्शन कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरकर नेहा चौराहा में आकर समाप्त हुआ है। इस दौरान ग्राहकों से प्रदर्शनकारियों ने अपील की है कि आनलाइन व्यापार से खुदरा व्यापार चौपट हो रहा है। लिहाजा खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन खरीदारी बंद की जाए। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, ध्रुव शिवहरे, रणविजय सिंह, अशोक यादव, मान सिंह खंगार, रितेश खरे, सोनू शिवहरे, रमेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, शाहिद,मनोज कुमार, हिमांशु कुशवाहा, विनय, कामता, राममिलन, सर्वेश कुमार मौजूद रहे।

--------------------------

हार्ट अटैक से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

बिवार : थानाक्षेत्र के कुम्हर गड्डा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक नवाज अहमद के सीने में अचानक दर्द होने लगा। उसकी हालत बिगड़ती देख स्वजन उपचार के लिए कानपुर ले जा रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दमतोड़ दिया। जिस पर स्वजन उसे घर लेकर आ गए। स्वजन ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। जिसके तीन पुत्री एक पुत्र है। इस घटना से स्वजन व पत्नी का रो-रोकर परेशान है। संस

-------------------

पड़ोसी ने युवक को पीटा

बिवार : थानाक्षेत्र के चमरखन्ना गांव में राजेश कुमार साहू रहता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोस का योगेंद्र नशे का आदी है। सोमवार सुबह नशे में घर के बाहर हंगामा करने लगा। जिस पर राजेश कुमार साहू ने मना किया तो उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने इसकी सूचना यूृपी 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। संसू

-------------------------

गुमटी चोरी, पीड़ित ने दी तहरीर

बिवार : थानाक्षेत्र के निवादा गांव का युवक शंकर पुत्र रामेश्वर अनुरागी कस्बे में गुमटी रखे था। सोमवार को वह दुकान का सामान लेकर रखने गया था। तो वहां पर गुमटी नहीं थी। उसने दो युवकों पर आरोप लगाया है कि गुमटी को बेच दिया है। इसी बात को लेकर गुमटी मालिक व युवक से विवाद हो गया। पीड़ित ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शु़रू कर दी है। संसू

chat bot
आपका साथी