सौतेले पिता की पिटाई से बेटे की मौत, थाने में हंगामा

संस भरुआ सुमेरपुर अमिलिया बाड़ा मोहाल में सौतेले पिता की मार से युवक की मौत हो गई। मामल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:04 PM (IST)
सौतेले पिता की पिटाई से बेटे की मौत, थाने में हंगामा
सौतेले पिता की पिटाई से बेटे की मौत, थाने में हंगामा

संस, भरुआ सुमेरपुर : अमिलिया बाड़ा मोहाल में सौतेले पिता की पिटाई से युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग करते हुए महिलाओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने महिलाओं को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराय। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक की मां को थाने में बैठाया है। आरोपित सौतेला पिता फरार है। वहीं जांच के लिए पुलिस टीम को कानपुर रवाना किया गया है।

कस्बे के अमिलिया बाड़ा निवासी भाई सर्वेश कुमार और दिलीप कुमार वर्मा का आरोप है कि उसकी बहन सुमन के पांच वर्षीय पुत्र अर्पित को सौतेले पिता संतोष वर्मा ने 12 मई को जमकर पीटा था। पिटाई से वह मरणासन्न हो गया था। बाद में इसको उपचार के लिए पीएचसी तथा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर कानपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि सौतेले पिता ने मृतक के शव को छिपा दिया है और भाग निकला। शुक्रवार को सुबह सुमन के मायके पक्ष की एक दर्जन महिलाएं थाने आ पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराए जाने तथा हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगीं। पुलिस ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रही महिलाओं को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मृतक की मां सुमन को पूछताछ के लिए थाने बैठाया है। वही हत्यारोपित संतोष वर्मा फरार है। पुलिस मौत के कारणों का पता करने के लिए कानपुर रवाना हुई है। मामले की जांच कर रहे कस्बा इंचार्ज रावेंद्र सिंह ने बताया कि मां से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बच्चे की मौत के बाद शव गंगा की रेत में छिपाने की बात सामने आई है। जिस अस्पताल में उपचार हुआ है वहां से जानकारी लेने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है। जल्द ही संतोष को गिरफ्तार करके शव बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी