प्रथम कर्तव्य समझ हमेशा ड्यूटी को पूरा करती थीं सीता

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों की देखभाल करते करते जिला प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:56 PM (IST)
प्रथम कर्तव्य समझ हमेशा ड्यूटी को पूरा करती थीं सीता
प्रथम कर्तव्य समझ हमेशा ड्यूटी को पूरा करती थीं सीता

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों की देखभाल करते करते जिला पुरुष अस्पताल की स्टाफ नर्स भी कोरोना का शिकार हो गईं। हमेशा अपनी ड्यूटी को वह प्रथम कर्तव्य समझकर निभाती थीं और हर मरीज की अच्छे से देखभाल करती थी। अपने साथी स्टाफ को भी वह हमेशा मानवता की सीख देती थी। लेकिन किसी को क्या पता था कि अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने वाली सीता सभी का साथ छोड़कर चली जाएंगी।

जिला पुरुष अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात सीता सचान पुरुष वार्ड में तैनात थी। वह अपनी ड्यूटी को बाखूबी निभाती थीं। हमेशा समय से आकर वह अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करती थीं और उन्हें ड्रिप व इंजेक्शन लगाती थीं। स्टाफ नर्स पदमा सचान ने बताया कि उनका स्वभाव बहुत ही सरल था और वह अपने कार्य के प्रति सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहीं। हमेशा स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार रखती थीं। स्टाफ नर्स सीता सचान के बेटे रवि सचान ने बताया कि 27 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्हें भर्ती कराया गया। जिनका इलाज प्रयागराज में चलता रहा और सोमवार को उनकी इलाज दौरान मौत हो गई। रवि ने बताया कि वह हमेशा मानवता की सीख देती थीं और कोरोना काल में जब वह अपनी ड्यूटी करके घर आतीं थीं तो पहले सारे कपड़े धुलती और नहाने के बाद ही वह स्वजन से मिलती थीं। जिला अस्पताल के स्टाफ ने कहा कि स्टाफ नर्स सीता सचान के इस बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

chat bot
आपका साथी