साहब! 15 दिन से खड़े हैं गेहूं भरे ट्रैक्टर, नहीं हो रही तौल

जागरण संवाददाता हमीरपुर विकासखंड सुमेरपुर के पौंथिया गांव के तमाम ग्रामीणों ने गुरूवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:15 PM (IST)
साहब! 15 दिन से खड़े हैं गेहूं भरे ट्रैक्टर, नहीं हो रही तौल
साहब! 15 दिन से खड़े हैं गेहूं भरे ट्रैक्टर, नहीं हो रही तौल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के पौंथिया गांव के तमाम ग्रामीणों ने गुरूवार को मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और पौंथिया क्रय केंद्र में गेंहू से भरे ट्रैक्टरों की शीघ्र तौलाई कराने की मांग की। किसानों ने कहा कि बीते 15 दिन से ट्रैक्टर खड़े हैं। मौसम भी खराब है। ऐसे में तौल न होने का कारण उनका नुकसान हो रहा है।

पौथिया गांव की प्रधान वंदना सचान, पूर्व प्रधान आनंद अशोक सचान, रामकुमार, बद्रीप्रसाद, उमेश, मानसिंह, समित कुमार, रामबहादुर, बाबूराम, पवन कुमार, शशिकांत, विष्णुप्रसाद, नरेश, उमेश सचान समेत तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव में स्थित गेंहू क्रय केंद्र में बीते 15 दिनों से गेंहू से भरे ट्रैक्टर खड़े हैं। टोकन होने के बाद भी उनके गेंहू की तौल अभी तक नहीं हो सकी है। अब जब शासन ने समय सीमा में बढ़ोत्तरी कर दी है तब भी क्रय केंद्र बंद हैं। क्रय प्रभारी मंडियों में गेंहू क्रय करने की बात कह रहा है। किसानों ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है। जिससे किसानों का गेंहू भी बर्बाद हो रहा है। जिससे उन्हें काफी नुकसान भी हो सकता है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि उनके गेंहू की शीघ्र तौल कराई जाए।

chat bot
आपका साथी