साहब ! तीन माह से नहीं मिला वेतन, कैसे पालें बच्चे

जासं हमीरपुर कुरारा नगर पंचायत में तैनात संविदा व नियमित तौर पर कार्य करने वाले सफाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:16 PM (IST)
साहब ! तीन माह से नहीं मिला वेतन, कैसे पालें बच्चे
साहब ! तीन माह से नहीं मिला वेतन, कैसे पालें बच्चे

जासं, हमीरपुर : कुरारा नगर पंचायत में तैनात संविदा व नियमित तौर पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों ने बुधवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए तीन माह से बकाया पड़े वेतन का भुगतान कराने की मांग की है। सफाई कर्मियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि साहब तीन माह से वेतन नहीं आया, भला ऐसे में कैसे बच्चे पालेंगे।

सफाई कर्मचारी राजेश, माया, तारावती, मीरा, भद्दी, रामबाबू, छोटेलाल, किशोर, शंकर, अर्जुन, महेश, सुरेश, संजय, रामआसरे, शिवशंकर, विपाती, नरेश समेत अन्य सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपते हुए कहा कि उनका सितंबर से वेतन नहीं मिला है। तीन माह बीतने के बाद भी उन्हें वेतन न मिलने के कारण बच्चों का भरण पोषण करने में समस्या आ रही है। कार्यालय से जानकारी मिली है कि शासन से मिलने वाली ग्रांड की धनराशि वेतन मद मे ही पूर्ण न हो पाने के कारण नियमित संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का भुगतान रोककर किया जा रहा है। सफाई कर्मियों ने मांग करते हुए कहा है कि उनका वेतन दिलाया जाए।

chat bot
आपका साथी