खोदाई से नहीं खुल पा रहीं दुकानें, दुकानदार परेशान

संसू कुरारा कस्बे के बेरी तिराहा के पास नाला निर्माण के लिए की गई खोदाई से दुकानदार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:52 PM (IST)
खोदाई से नहीं खुल पा रहीं दुकानें, दुकानदार परेशान
खोदाई से नहीं खुल पा रहीं दुकानें, दुकानदार परेशान

संसू, कुरारा : कस्बे के बेरी तिराहा के पास नाला निर्माण के लिए की गई खोदाई से दुकानदार परेशान है। वहीं पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते निर्माण ठप है। दो सप्ताह से दुकानें बंद होने के कारण दुकानदार परेशान हैं।

बेरी तिराहे में पानी के निकास के लिए नगर पंचायत द्वारा करीब 100 मीटर पक्के नाले का निर्माण प्रस्तावित है। लेकिन दो सप्ताह पूर्व इस नाले के निर्माण के लिए खोदाई कराई गई थी। जिसके चलते सभी दुकानें बन्द हो गयी है। वहीं अभी तक नाला का निर्माण प्रारम्भ नहीं हो सका है। बेरी तिराहा निवासी कृष्ण शरण श्रीवास्तव ने बताया की नाले की खोदाई हो जाने से जल भराव हो रहा है साथ ही घरों में सीलन बैठ रही है। दुकानदारों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर पंचायत में भी की गई है। इस नाला की लंबाई 100 मीटर के लगभग है। वार्ड 9 में होने वाले जलभराव के चलते इस नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे पानी का निकास हो सके। चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता ने बताया कि नाला में नीचे पाइप लाइन लीकेज है। इसको ठीक करने के लिए जल संस्थान को सूचित किया गया है। वहीं इस नाले के निर्माण के लिए सामग्री

एकत्र की जा रही है।

chat bot
आपका साथी