मौका देख आए दुकानदार, पुलिस आने पर भागे

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सोमवार तक के लिए साप्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:14 PM (IST)
मौका देख आए दुकानदार, पुलिस आने पर भागे
मौका देख आए दुकानदार, पुलिस आने पर भागे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सोमवार तक के लिए साप्ताहिक बंदी के आदेश किए गए हैं। जिसका जिले में कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। शनिवार को सुभाष बाजार में कई सब्जी वालों ने अपनी दुकानें सजा ली। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और बाजार हटवा दी। पुलिस को देखते हुए सब्जी वाले ठिलियों में अपना सामान लादकर भागते नजर आए।

मुख्यालय के सुभाष बाजार में मंगलवार को शनिवार को साप्ताहिक सब्जी मंडी लगती है। लेकिन बंदी के चलते शनिवार को इस बाजार को नही सजने दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर दुकानदार अपने तराजू व डलिया लेकर भागते नजर आए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह साप्ताहिक बंदी की जा रही है। सब्जी मंडी के बाद पुलिस ने शहर के अन्य स्थानों में भी गश्त किया। जिसके चलते सभी जगह सन्नाटा पसर गया और लोग घरों में कैद नजर आए। शनिवार को पुलिस की कड़ाई कुछ ज्यादा देखने को मिले। पैदल चलने वाले लोगों को ई-रिक्शा भी नही मिले। शासन के मिले निर्देश के चलते जिले में पूरी कड़ाई से इसका पालन कराया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन टूटे और लोग इस महामारी से बच सके। बीते कुछ दिनों भले ही बंदी का असर कम दिखाई दिया हो। लेकिन दो दिनों से पुलिस की सक्रियता के चलते साप्ताहिक बंदी का खासा असर नजर आ रहा है और तरफ सन्नाटा व गलियां सूनी दिखाई दे रही हैं।

chat bot
आपका साथी