शिवगोपाल बने जिला सचिव

भरुआ सुमेरपुर सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति पर परेहटा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:19 PM (IST)
शिवगोपाल बने जिला सचिव
शिवगोपाल बने जिला सचिव

भरुआ सुमेरपुर : सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति पर परेहटा निवासी शिवगोपाल यादव को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शिवगोपाल को जिला सचिव बनाये जाने पर पंकज गुप्ता, पिटू यादव, अभिषेक शिवहरे, चंद्रशेखर गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया है। संस ----------

हरे पेड़ कटवाने का आरोप

मौदहा : गांव के युवकों ने खड़े छायादार वृक्षों को कटवा दिया है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे न्याय की गुहार लगाई है। थाना सिसोलर के ग्राम खैरी निवासी जगतपाल ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी ग्राम सभा खैरी में ही उनका खलिहान है और जहां पर बबूल तथा नीम के हरे व छायादार वृक्ष लगे थे। जिस पर गांव के युवकों ने वृक्षों को कटवा दिया। संस -------- दो लोगों पर जिलाबदर की कार्रवाई

हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अलग-अलग थानाक्षेत्र से दो गुंडा अपराधियों को जनपद की सीमा से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। आरोपितों में मुन्ना पुत्र शेरमा केवट निवासी ग्राम टीकापुर थाना ललपुरा को 23 जुलाई से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। वहीं सत्यम पुत्र स्व. दिनेश लोधी निवासी मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा गोहांड थाना जरिया 30 जुलाई से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया। ------ ई-रिक्शा चलाते समय गिरा चालक, मौत

मुस्करा : कस्बे के रोरी मुहाल निवासी 50 वर्षीय फूल सिंह कुशवाहा बुधवार को ई -रिक्शा में सवारी लेकर जा रहे थे। तभी अचानक उसे चक्कर से आने लगे और वह बेहोश होकर ई-रिक्शा में गिर गए। वहीं साथ में बैठी सवारियों ने ई-रिक्शा को कंट्रोल कर लिया साथ ही उसके घर में सूचना दी। वह तुरंत ही उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग की है। संसू

chat bot
आपका साथी