ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होने से शिक्षामित्र की मौत

संवाद सहयोगी राठ मझगवां थाने के कोठा गांव से बीएलओ की ड्यूटी कर लौट रहे शिक्षामित्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:52 PM (IST)
ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होने से शिक्षामित्र की मौत
ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होने से शिक्षामित्र की मौत

संवाद सहयोगी, राठ : मझगवां थाने के कोठा गांव से बीएलओ की ड्यूटी कर लौट रहे शिक्षामित्र की बाइक जराखर-मझगवां मार्ग स्थित नौरंगा गांव के पास सिचाई के लिए डाली गई पाइप लाइन पर बने ब्रेकर पर फिसल कर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

मझगवां थाने के कोठा गांव निवासी बदन सिंह ने बताया कि उसका 40 वर्षीय भतीजा अनिल पुत्र जगदीश कस्बे के छोटी जुलहेटी मोहल्ले में रहता था। कोठा गांव में स्थित परिषदीय विद्यालय में शिक्षामित्र था। बताया कि वह गुरुवार की रात करीब 10 बजे अपने गांव कोठा से बीएलओ की डयूटी करके घर लौट रहा था। तभी जराखर-मझगवां मार्ग स्थित नौरंगा गांव के पास सड़क से खेतों की सिचाई के लिए डाली गई पाइप लाइन में बने ब्रेकर पर अचानक उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे गिरकर उसके भतीजे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो पुत्र आयुष व अनुज छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी ऊषा और स्वजन का रो रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी