जलस्तर गिरने से जर्जर पाइपलाइनों ने दिया जवाब

संस राठ गर्मी बढ़ने के साथ ही कस्बे में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। बेतरतीब तरीके से बिछाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:54 PM (IST)
जलस्तर गिरने से जर्जर पाइपलाइनों ने दिया जवाब
जलस्तर गिरने से जर्जर पाइपलाइनों ने दिया जवाब

संस, राठ : गर्मी बढ़ने के साथ ही कस्बे में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। बेतरतीब तरीके से बिछाई गई पाइप लाइन से जहां आधे मोहल्ले में पानी बेहद धीमी गति से आता था, वहीं अब जलस्तर गिरने से आधे हिस्से में आपूर्ति ही ठप हो गई है। जिससे मोहल्ले के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

कस्बे में सात दशक पुरानी पानी की टंकी की समयावधि पूरी हो चुकी है। अधिकांश नलकूपों में पानी कम आने से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है। जल संस्थान के अवर अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि बिजली न मिलने के कारण कई मोहल्लों में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी पहुंच रहा है। अधिकांश नलकूप भी कम पानी देने लगे हैं। कस्बे के बाहर बनाई गई नई बस्तियों में पाइपलाइन ही नहीं है। जिस कारण वहां की आबादी पानी के लिए तरस रही हैं। तकरीबन आधी आबादी में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। अतरौलिया में पाइप लाइन ही नहीं

राठ : पेयजल आपूर्ति कम होने मोहल्ला खुशीपुरा, भटियाणा, सिकंदरपुरा, मुगलपुरा, बजरिया कि मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि नई बस्ती रामनगर, पठानपुरा नई बस्ती और कस्बे के चारों ओर नई बस्तियों में पानी की पाइप लाइन ना होने के कारण वाह जलापूर्ति नहीं होती है। वही कस्बे में शामिल किया गया अतरौलिया मोहल्ले में पाइप लाइन न होने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं होती। बताया जाता है कि मौदहा डैम परियोजना में अतरौलिया मोहल्ले में कुछ स्थानों पर पाइप लाइन डाली गई है लेकिन उसका कोई मोहल्ले वासियों को लाभ नहीं मिल रहा है। नलकूपों की स्थिति सेना रोड : कम पानी आ रहा

कांशीराम कॉलोनी : रीबोर कराने के बाद पानी आ रहा पर बेहद धीमा

स्यावरी रोड : कम पानी आ रहा

नलकूप नंबर 11- पानी कम है।

नलकूप नंबर 15- सिकन्दरपुरा में पानी कम देता है।

नहर किनारे उरई रोड का नलकूप खारा पानी देता है जिसकी सीधी सप्लाई पठनऊ मोहाल में होती है।

chat bot
आपका साथी