सामूहिक विवाह योजना में सात जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

संस भरुआ सुमेरपुर कस्बे में नगर पंचायत की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:50 PM (IST)
सामूहिक विवाह योजना में सात जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ
सामूहिक विवाह योजना में सात जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे में नगर पंचायत की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सात जोड़ों का विवाह हिदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। इस मौके पर वर वधु को आशीर्वाद देने के साथ भेंट स्वरूप जरूरत की सामग्री देकर विदा किया गया। कस्बे के नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी रवि यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम सदर संजय कुमार मीना ने वर-वधु को आशीर्वाद देने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। अध्यक्षता कर रहे नगर के चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल ने आशीर्वाद देते हुए भेंट स्वरूप बेटियों को चांदी की पायल व बिछिया दी गई। वही नगर पंचायत के दर्ज ठेकेदारों द्वारा वर वधु को सामग्री भेंट की गई। जिसमें बेड, पंखा, गद्दा व तकिया, साड़ियां शामिल रही। ईओ ने सभी बेटियों को साड़ी तथा वर को नेग के रूप में धनराशि प्रदान कर उनका सम्मान किया। पंडित बलदेव प्रसाद शास्त्री ने पान कुमारी संग बरजिन्दा, राजकुमारी संग गोरे, लक्ष्मी संग रावेंद्र, फूलमती संग जयकरन, कोमल संग अनिल, अंजलि संग हाकिम, रजनी संग रवि सोनकर वर-वधू का वैदिक हिदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर पूर्व शिक्षक लोकतंत्र सेनानी चंद्रपाल सचान, मुन्नीलाल अवस्थी, गीता ओमर, सभासद देवेंद्र पालीवाल, राजेश सहारा,रामकिशोर सैनी, जहीर खान, शिवप्रकाश, दीपक शर्मा, अमित यादव मौजूद रहे। विवाह संपन्न होने के पश्चात पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से सभी वर वधु को एक-एक पौधा समर्पित किया गया।

chat bot
आपका साथी