गृह वाटिका किट में 35 महिलाओं को बांटे बीज

संवाद सूत्र कुरारा कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के अंतर्गत निकरा परियोजना के समन्वयक डॉ.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:51 PM (IST)
गृह वाटिका किट में 35 महिलाओं को बांटे बीज
गृह वाटिका किट में 35 महिलाओं को बांटे बीज

संवाद सूत्र, कुरारा : कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के अंतर्गत निकरा परियोजना के समन्वयक डॉ. मो. मुस्तफा के निर्देशन पर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (पोषण वाटिका) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक आहार में संतुलित मात्रा में सब्जियों की उपलब्धता एवं विश्वव्यापी कुपोषण की समस्या से निजात पाने के लिए केंद्र द्वारा चयनित गाव पचखुरा खुर्द, सुमेरपुर में कृषक परिवारों के यहां पोषण वाटिका बनाई जा रही है। जिसके माध्यम से पूरे वर्ष भर संतुलित मात्रा में शुद्ध, ताजी एवं कीटनाशक दवाओं से मुक्त सब्जी की प्राप्ति हो सके।

गृह वैज्ञानिक डॉ. फूल कुमारी ने बताया कि पोषण वाटिका, शुद्ध ताजी एवम कीटनाशक दवाओं से मुक्त सब्जी की प्राप्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है। कृषक महिलाओं को गृह वाटिका लगाने, प्रबंधन की जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि फलदार पौधे के साथ -साथ गृह वाटिका में औषधीय पौधे जैसे तुलसी, एलोवीरा, गिलोय आदि भी अवश्य लगाना चाहिए साथ ही साथ खरीफ मौसम में लगाई जाने वाली सब्जियों के बीज- लौकी, तोरी, कद्दू, खीरा, करेला, सरपुटिया, चिचिन्दा, लोबिया, सेम, पालक, चौलाई, के बीज भी वितरित किया गया। पौध सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ चंचल सिंह ने जैविक तरीके से सब्जियों के प्रबंधन की जानकारी दी और गृह वाटिका के लिए जैविक कीटनाशी प्रयोग करने की नसीहत दी। पशु पालन वैज्ञानिक डॉ. एसपीएस सोमवंशी ने जैविक खाद डाल कर शुद्ध सब्जी लगाने पर जोर दिया और सेहत सुरक्षा के लिए गृह बगिया लगाने के लिए प्रेरित किया। जगरूप सिंह सहित आशा देवी, सुमन, रानी सहित 35 महिलाओं को गृह वाटिका किट मे 14 तरह के खरीफ मौसम के बीज वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी