रेल रोको आंदोलन की गुपचुप तैयारी, पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद

संस भरुआ सुमेरपुर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किसान संगठनों ने रेल रोकने के लिए अंदर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:50 PM (IST)
रेल रोको आंदोलन की गुपचुप तैयारी, पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद
रेल रोको आंदोलन की गुपचुप तैयारी, पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद

संस, भरुआ सुमेरपुर : राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किसान संगठनों ने रेल रोकने के लिए अंदर खाने पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ ने भी समय रहते रेलवे स्टेशन में डेरा जमा कर किसान आंदोलन को विफल करने की रणनीति तैयार कर ली है।

सोमवार को किसान संगठनों के आह्वान पर पूरे देश में रेल रोको आंदोलन होना है। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले में सक्रिय किसान संगठनों ने अंदर खाने रेल रोकने की तैयारी कर रखी है। वहीं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। रेलवे के यातायात में किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रविवार से ही रेलवे स्टेशन में पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने डेरा जमा लिया है। थानाध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि स्टेशन में एक एसआइ एवं चार कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। सोमवार को सुबह से और फोर्स तैनात किया जाएगा। ताकि कोई संगठन किसी तरह का आंदोलन स्टेशन के अंदर या बाहर न कर सके। उधर सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे का कहना है कि किसान आंदोलन में सपा व्यापार सभा का पूरा समर्थन है। किसानों की जायज मांगों का समर्थन करते हैं। किसान संगठन अगर हमारी जरूरत समझे तो हम किसानों के साथ आंदोलन के लिए तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी