एसडीएम को चांदी की मछली सौंप दी विदाई

संस मौदहा उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण हो जाने पर राजस्व कर्मचारियों ने गुरुवार को उनक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:04 PM (IST)
एसडीएम को चांदी की मछली सौंप दी विदाई
एसडीएम को चांदी की मछली सौंप दी विदाई

संस, मौदहा : उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण हो जाने पर राजस्व कर्मचारियों ने गुरुवार को उनका विदाई समारोह का कार्यक्रम तहसील के सभागार भवन में किया। तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वरदानी लाल, राजस्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक निगम ने उपजिलाधिकारी को फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह तथा चांदी की मछली भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

सचिव के जन्मदिन पर बादाम का पौधा रोपित

संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण समिति के सचिव राजेश सहारा के जन्मदिन के अवसर पर उदय गार्डन में बादाम का पौधा रोपित किया गया। प्रवचन करने आए अलवर राजस्थान के संत स्वामी ड़ा मुक्तानंद महाराज, सदर विधायक युवराज सिंह, संतोष कुशवाहा,राजेंद्र निगम, वैज्ञानिक सिद्दीक अहमद, बृजेश सिंह, राजेश सिंह, अरविद कुमार, पवन, राखी शिवहरे, रज्जू गुप्ता मौजूद रहे।

भवन बनवाने के निर्देश

मौदहा : जनपद के नोडल अधिकारी ने कोतवाली पहुंच वहां बन रहे भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के अलावा जन सूचनाओं के कार्य में ध्यान देने के निर्देश दिए। जनपद के नोडल अधिकारी वित्त सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को कोतवाली मौदहा पहुंच वहां बन रहे भवनों के काम में तेजी लाने के निर्देश देने के अलावा उन्होंने कोतवाली परिसर के जर्जर भवनों के स्थान पर नये भवन बनवाने के आदेश दिए। इसके अलावा उन्होंने जन सूचनाओं के कार्य को प्रमुखता से करने के लिए कहा। बीडीओ के न आने से बढ़ी परेशानी

कुरारा : बीडीओ के कार्यालय में न आने से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के पतारा गांव निवासी भारत ने बताया की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीडीओ से फारवर्ड कराना था। सुबह से इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं मिल पा रही हैं। ग्राम पंचायत सदस्य बीर सिंह ने बताया की बीडीओ के कार्यालय में न बैठने से लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। संसू शांतिभंग में किया चालान

कुरारा : गोकुल डेरा गांव निवासी राजेश पुत्र महेश को शांतिभंग करने के आरोप में थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। वही चालान किया गया है। संसू

मार्ग दुर्घटना में दंपती घायल

राठ : पनवाड़ी थाने के कुकरवारा गांव निवासी 72 वर्षीय बालचंद्र पुत्र रामदीन पत्नी रामवती के साथ बाइक से राठ आ रहा था। तभी राठ-पनवाड़ी मार्ग पर संतुलन बिगड़ जाने पर दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। संस

chat bot
आपका साथी