अलग-अलग स्थानों पर खाद्य पदार्थो की होगी सैंपलिंग, वाहन रवाना

जासं हमीरपुर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:21 PM (IST)
अलग-अलग स्थानों पर खाद्य पदार्थो की होगी सैंपलिंग, वाहन रवाना
अलग-अलग स्थानों पर खाद्य पदार्थो की होगी सैंपलिंग, वाहन रवाना

जासं, हमीरपुर : जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा जांच वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन 29 व 30 जुलाई को जनपद की सभी तहसीलों, नगरीय निकायों, विकास खंडों में भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की जांच करेगा। यह जांच वाहन 29 जुलाई को हमीरपुर, बिवार, मुस्करा व मौदहा क्षेत्र में संचालित होगा तथा 30 जुलाई को राठ, सरीला आदि क्षेत्र में संचालित होगा। कोई भी उपभोक्ता या दुकानदार किसी भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, मिलावट की निश्शुल्क जांच करा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग स्वेच्छा से खाद्य सामग्री की जांच कराने के लिए आगे आएं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा के विषय में कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें। नियमित रूप से खाद्य पदार्थों की सैंपलिग करे। उन्होंने कहा लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच के लिए जरूरी केमिकल के बारे में भी जानकारी प्रदान करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अभिहित अधिकारी राम अवतार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी