दो सचिवों पर रोका वेतन, बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

जासं हमीरपुर गिमुहां डांडा और कनौटा स्थित पशु आश्रय स्थल का डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:22 PM (IST)
दो सचिवों पर रोका वेतन, बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
दो सचिवों पर रोका वेतन, बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

जासं, हमीरपुर : गिमुहां डांडा और कनौटा स्थित पशु आश्रय स्थल का डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पशु आश्रय स्थल में चारा, पानी व सर्दी से बचाव की व्यवस्था देखी। उपस्थिति रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच कर अफसरों और कर्मियों को निर्देश दिया। दोनों गोशालाओ में कंपोस्ट पिट की ठीक व्यवस्था न मिलने पर डीएम ने दोनों गांव के वीडीओ गिमुहां डांडा के नीरज सचान, कनौटा की मधु गुप्ता का वेतन रोक दिया। वहीं, बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है।

कनौटा की गोशाला में टिन शेड के साइड में सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल ना पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। शुक्रवार शाम तक तिरपाल/पॉलिथीन आदि की व्यवस्था कर फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कनौटा की गोशाला में अधिक संख्या में अन्ना गोवंश पाए जाने पर जिलाधिकारी ने 25 अन्ना गोवंश को गिमुहां-डांडा की गोशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कनौटा गोशाला में दो गोवंश के बीमार पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को स्वयं की मौजूदगी में इलाज करवाया।

chat bot
आपका साथी