केंद्र में बोरे खत्म, गेहूं खरीद ठप

संवाद सूत्र कुरारा कस्बे में संचालित गेहूं खरीद केंद्र में बोरे न होने के कारण खरीद ठप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 06:26 PM (IST)
केंद्र में बोरे खत्म, गेहूं खरीद ठप
केंद्र में बोरे खत्म, गेहूं खरीद ठप

संवाद सूत्र, कुरारा : कस्बे में संचालित गेहूं खरीद केंद्र में बोरे न होने के कारण खरीद ठप है। इससे किसान परेशान घूम रहे हैं तथा खरीद केंद्र में डेरा डाले हुए हैं।

कस्बे में संचालित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति कुरारा व पीसीएफ केंद्र में बोरे न होने के कारण किसानों के गेहूं की तौल नहीं हो पा रही है। इससे किसान परेशान हैं। वही हफ्ते भर से कई किसान अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लिए डेरा डाले हैं। क्षेत्र के डामर गांव निवासी किसान खडग सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति कुरारा केंद्र में बोरे न होने के कारण तौल बंद है। इससे तौल कराने के लिए किसान परेशान हो रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि गेहूं के तौल कराने की व्यवस्था कराई जाए।

chat bot
आपका साथी