हमीरपुर में रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन कर निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता हमीरपुर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:41 PM (IST)
हमीरपुर में रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन कर निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर में रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन कर निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की अपील पर उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने गेट मीटिग करने के बाद जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद सीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपते हुए अवैध संचालन को रोकने तथा राष्ट्रीयकृत मार्गों पर परमिट दिए जाने का विरोध किया।

रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवशरण सिंह की अगुवाई में एआरएम राजेंद्र सिंह यादव, लता देवी, आरएस गौतम, धर्मेंद्र कुमार सचान, अतुल कुमार, अब्दुल कादिर, अंकित यादव, अमित अवस्थी, मोहनलाल, सलीम, उमाशंकर, मुहम्मद जैद, वंश गोपाल, अमजद खां, विनोद कुमार, राजा भैया, स्वदेश कुमार, हिमांशु प्रकाश, प्रतापभान, राहुल सिंह, सभाजीत, नीरज शुक्ला समेत कई कर्मियों ने पहले मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में गेट मीटिग की। इसके बाद हाथों में झंडा लेकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि राष्ट्रीयकृत मार्गों में वाहनों का अवैध संचालन बंद कराया जाए साथ ही इनके परमिट पर भी रोक लगाई जाए। इससे रोडवेज डिपो का नुकसान न हो। वहीं, मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान करने, समेत अन्य मांगों को रखा गया। संघ ने मांग की उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। ताकि उनका नुकसान न हो।

chat bot
आपका साथी