भंडार केंद्र से प्राप्त करें नलकूप की सामग्री

हमीरपुर बिजली भंडार केंद्र के सहायक अभियंता अजय कुमार ने जिले के सभी पूर्ण जमा योजना के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:22 PM (IST)
भंडार केंद्र से प्राप्त करें नलकूप की सामग्री
भंडार केंद्र से प्राप्त करें नलकूप की सामग्री

हमीरपुर : बिजली भंडार केंद्र के सहायक अभियंता अजय कुमार ने जिले के सभी पूर्ण जमा योजना के अंतर्गत निजी नलकूप आवेदकों को सूचित किया है कि बिजली भंडार केंद्र में 11 केवी क्रास आर्म वी टाइप, 11 केवी एफ क्लैम्प, स्टे वायर 7/10 एसडब्ल्यूजी जो कि पूर्व में उपलब्ध नही थी। वर्तमान समय में यह सामग्री भंडार केंद्र में उपलब्ध है। उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि जिन्हें सामग्री प्राप्त नही हुई है वह केंद्र में आकर प्राप्त कर लें। रोशनी ने खुशी को दी पटखनी

इंगोहटा : राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रेम नगर बस्ती के पीछे धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा में बुधवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में आयोजित दंगल में दिल्ली हरियाणा की महिला पहलवान आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही कीर्तन भजन के साथ भंडारे भी हुआ। वहीं दंगल में दिल्ली की महिला पहलवान रोशनी ने चंडीगढ़ की खुशी को हराकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरु प्रताप सिंह मौजूद रहे। संसू

वृद्ध दंपती को मारपीट कर किया घायल

राठ : कस्बे के बड़ी जुलहेटी मोहल्ला निवासी सत्तार अली ने बताया कि वह कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है। वह अपने मोहल्ले से जा रहा था। तभी रास्ते में बड़ी जुलहेटी स्थित यतीमखाना स्कूल के पास मोहल्ले के ही दो युवकों ने उसे रोक लिया तथा उसके साथ अभद्रता करते हुए उसकी पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि उसकी जेब में पड़े रुपये छीन लिए। बताया कि जब उसकी पत्नी रईसा उसे बचाने के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट से उसे गंभीर चोटें आईं हैं। संस छह पर शांतिभंग की कार्रवाई

सरीला : जरिया थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि बुधवार के दिन खेड़ा शिलाजीत निवासी पहलवान सिंह ने फोन के द्वारा सूचना दी कि गांव के ही रिकेश मन्केश सहित चार लोग आए दिन अभद्रता और मारपीट की धमकी देते है। जिस पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। संस विचार गोष्ठी संपन्न

मौदहा : सामाजिक परिवर्तन मिशन के नारे वन नेशन वन एजुकेशन पर धर्मशाला में एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुंदेलखंड के नेता पूर्व काबीना मंत्री दद्दू प्रसाद ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सामाजिक परिवर्तन मिशन के मंडल अध्यक्ष कलीम चौधरी, जिला महासचिव दीपक वर्मा, विजय कुमार, दीनदयाल वर्मा, दिनेश सिंह खंगार, राहुल चौधरी, अमित, रामपाल प्रजापति मौजूद रहे। संस

chat bot
आपका साथी