संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की तीन खबरें

जलालपुर इंस्पेक्टर पर अभद्रता का आरोप सरीला : भाजपा मंडल अध्यक्ष सरीला अरुण कुमार लोधी ने जिलाध्यक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:59 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की तीन खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की तीन खबरें

जलालपुर इंस्पेक्टर पर अभद्रता का आरोप

सरीला : भाजपा मंडल अध्यक्ष सरीला अरुण कुमार लोधी ने जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता को पत्र भेजा है। इसमें आरोप लगाते हुए कहा, जलालपुर इंसपेक्टर ने पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमसुद्दीन अहमद के साथ अभद्रता की है। संस

वीडियो वायरल मामले में नौ लोगों पर मुकदमा

राठ : बुधवार को बहगांव के निवर्तमान प्रधान चंद्रप्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह साथियों के साथ असलहा लिए थे। इंस्पेक्टर केके पांडे ने बताया कि राममिलन की तहरीर पर गांव के चंद्रप्रकाश, रज्जू, बृजेंद्र, अजय, लोकेश, अंकित, अरविद, वीरेंद्र और मोतीलाल के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। संस

नकदी और जेवर चोरी

राठ : थाना जरिया के करौंदी गांव के महेश्वरी ने बताया की सोमवार की रात स्वजन के साथ सो रहे थे। तभी पिता गौरीशंकर की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सामान फैला पड़ा है। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने दुकान से 80 हजार का सामान चोरी कर ले गए हैं। भाई चंद्रप्रकाश के घर से जेवर उठा ले गए हैं। संस

chat bot
आपका साथी