संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की छह खबरें

रौली में संचालित स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:27 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की छह खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की छह खबरें

जानकारी दी

खड़ेही लोधन : गहरौली में संचालित स्व: पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. लोकेंद्र नाथ पांडेय ने संविधान के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर अखिलेश गुप्ता, कुलदीप द्विवेदी, सतेंद्र सक्सेना, दिलीप गुप्ता, मनोज द्विवेदी, शुभांशु गौतम, शेषनाथ गुप्ता आदि रहे। -संसू हैंडपंप से बांधे जा रहे मवेशी

मौदहा : कस्बे में पेयजल की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। यहां की पानी सप्लाई कई कई दिन बाधित रहती है और लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है लेकिन इन हैंडपंप से पानी की उम्मीद छोड़ अब लोगों ने इनमें मवेशी बांधने लगे हैं। पालिका एवं जल संस्थान के द्वारा समय समय पर इन हैंडपंप के रीबोर तथा मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का बजट खर्च किया जाता है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। -संस संविधान दिवस मना

हमीरपुर : जिला अधिवक्ता संघ की ओर से न्यायालय भवन के सभागार में जिला जज मो. असलम की अध्यक्षता में संविधान दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़कर उसके रक्षा का संकल्प लिया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, महामंत्री गुलाब सिंह यादव समेत सभी पदाधिकारी, न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। -जासं आज से शुरू होगा उर्स सकूरी

हमीरपुर : सूफीगंज मोहल्ला निवासी शफीक अहमद साबरी ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी साबरी के घर में जश्न गौसुलवरा व उर्स सकूरी कार्यक्रम आगामी 27 से 29 नवंबर तक कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मास्क लगाकर कार्यक्रम में शिरकत करें। -जासं सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर : उप्र राजस्व निरीक्षक संघ ने सीएम को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। इसमें मांगों को पूरा करने की बात कही। कहा, राजस्व निरीक्षक संवर्ग का ग्रेड वेतन 4200 किया जाए। लेखपालों से प्रभारी निरीक्षकों का कार्य न लिया जाए। इस मौके पर अध्यक्ष सतीश चंद्र, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद मौजूद रहे। -जासं पांच ओवरलोड ट्रक सीज

सरीला : जलालपुर पुलिस ने बुधवार रात पांच ट्रकों को ओवरलोड मौरंग भरकर ले जाते हुए पकड़ कर सीज कर दिया है। कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया है। इंस्पेक्टर उमापति मिश्रा ने बताया कि वाहन चेकिग के दौरान पांच ट्रकों को ओवरलोड मौरंग भरकर ले जाते हुए पकड़ा है। इन्हें थाने में खड़ा करा लिया गया है। संस

chat bot
आपका साथी