संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की सात खबरें

वार्ड वासियों ने मांगा पानी कुरारा कस्बे में हाईवे के किनारे दोनों तरफ नाले का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:21 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की सात खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की सात खबरें

वार्ड वासियों ने मांगा पानी

कुरारा : कस्बे में हाईवे के किनारे दोनों तरफ नाले का निर्माण चल रहा है। इसमें मनकी स्टैंड के पास लगभग 20 दिनों पूर्व जल संस्थान की पाइप लाइन टूट गई थी। इस पर जल संस्थान द्वारा कुछ दिनों बाद नई पाइप लाइन भी डाल दी गई थी, लेकिन अभी तक उसमें पानी की सप्लाई न होने से कस्बे के वार्ड 3 टेंडरी मोहाल वासियों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। इस पर लोगों ने पानी दिलाने की मांग की है। संसू शांतिभंग में चार का चालान

कुरारा : मंगलपुर गांव निवासी हरिकेश, हीरामन तथा सिमरा गांव निवासी दीपचंद्र व बिलौटा गांव के प्रेमपाल को पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार को चारों का चालान किया गया है। संसू युवक को पीटा

राठ : थाना जरिया के पथखुरी गांव निवासी राजकिशोर ने बताया कि पुत्र अरुण कस्बे में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता है। रविवार की शाम वह बाराखंबा चौराहे पर जा रहा था। तभी पथखुरी गांव का युवक अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अरुण को पीट दिया। संस चाय व बिस्किट बांटा

राठ : कन्याओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर, कंबल वितरण जैसे कार्यों में अग्रणी सेवा भारती संस्थान ने सोमवार को आंबेडकर चौराहे पर राहगीरों को बिस्किट और चाय का वितरण किया। इस मौके पर डॉ कैलाश सिंह, सुरेंद्र कुमार महेश्वरी, कुंजबिहारी, सुरेश कुमार सोनी, घनश्याम साहू, भरत गुप्ता शामिल रहे। संस सांड़ ने युवक को पटका, जख्मी

राठ : क्षेत्र के औड़ेरा गांव निवासी 45 वर्षीय जगदीश किसी काम से कस्बे के घास मंडी आए थे। सोमवार को छुट्टा घूम रहे सांड़ ने पटक-पटक कर घायल कर दिया। राहगीरों ने सांड को भगाया और घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है। संस युवक गिरफ्तार

सरीला : जलालपुर थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि कबूतरा डेरा से नीरज के पास से दस लीटर शराब बरामद कर लहन को नष्ट करा दिया है। इस पर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। संसू कानपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा नागपुर

संस, राठ : बीएनवी डिग्री कॉलेज के मैदान पर स्वामी ब्रह्मानंद एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल बी के पहले मैच में कानपुर को हराकर नागपुर सेमीफाइनल में पहुंच गया। इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी के पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पनवाड़ी के संजय द्विवेदी ने किया। नागपुर के कप्तान वरुण दीक्षित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान वरुण ने 66 गेंद पर 92 रन के सहयोग से टीम ने निर्धारित ओवर में 209 रन का स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने सभी खिलाड़ी खोकर पूरे ओवर भी खेल न सकी और 72 रन पर ढेर हो गई। मंगलवार को पंजाब और हरियाणा टीम के बीच मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी