संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की सात खबरें

युवती को पकड़ा भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में खेत में युवती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:13 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की सात खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की सात खबरें

युवती को पकड़ा

भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के एक ग्राम में खेत में युवती को युवक ने दबोच लिया। युवती के शोर मचाने पर युवक धमकी देकर भाग गया। युवती के पिता ने युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। संस अलाव जलवाने की मांग

इंगोहटा : बस स्टाप इंगोहटा पर सर्दी में भी अलाव नहीं जल रहे हैं। लोगों ने अलाव जलाए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित बस स्टाप से यात्रा करने वाले यात्री देर रात तक यहां वाहनों का इंतजार करने के लिए मौजूद रहते हैं। संसू बैक पेपर परीक्षा 25 को

हमीरपुर : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने स्नातक तृतीय वर्ष के पर्यावरण एवं मानव अधिकार विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की बैक पेपर की परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 2020 में आयोजित हुई पर्यावरण विज्ञान एवं मानवाधिकार विषय की परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएचसी, तृतीय वर्ष के जो छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गये थे। परीक्षा आगामी 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में संपन्न कराई जाएगी। मीडिया प्रभारी डा. स्वामी प्रसाद ने सभी से समय पर पहुंचने को कहा है। वि आरोपित गिरफ्तार

भरुआ सुमेरपुर : कस्बे की नई बस्ती में मासूम को बहलाकर कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने बस स्टाप के पास से दबोच कर जेल भेजा है। बीती 9 जनवरी को कस्बे की नई बस्ती में युवक ने मासूम के साथ बहलाकर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। संस दबंगों ने पीटा

भरुआ सुमेरपुर : सुरौली बुजुर्ग निवासी शिवभूषण सिंह ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि सुबह वह यमुना नदी किनारे गया था। वापस आते समय गांव के निवासी झुरखा निषाद, कल्लू निषाद, खिलनी निषाद, श्रवण आदि पांच लोगों ने रास्ते में रोक लिया और रंजिश को लेकर मारा पीटा। पीड़ित की तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संस बीएलओ के नदारद रहने से नहीं बढ़ सके मतदाताओं के नाम

भरुआ सुमेरपुर : बिलहड़ी निवासी रणविजय सिंह, कौशल कुमार, अजय कुमार सिंह, अमित सिंह, रामबाबू आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा, पंचायत में तैनात बीएलओ गांव में न जाकर घर पर ही लोगों से प्रपत्र मंगवाकर कार्य करते रहे हैं। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से वंचित मतदाताओं के नाम बढ़ाने की मांग की है। वि संविधान ज्ञान प्रतियोगिता 20 को

भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के डॉ भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर एवं केपी इंटर कॉलेज में संविधान ज्ञान प्रतियोगिता 20 जनवरी को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10 से ग्रेजुएशन तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता के आयोजक बाबू गौतम एवं रामबाबू वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्नों को पूछा जाएगा। संस

chat bot
आपका साथी