संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

-पुत्र ने साइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों वाहन सड़क पर गिर गए और उनमें सवार चारों लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 08:02 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

बाइक सवार ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, चार घायल

भरुआ सुमेरपुर : सौंखर निवासी मनफूल प्रजापति, पड़ोसी चंदन को साइकिल पर बैठाकर बाजार से गांव जा रहे थे। सौंखर मोड़ के पास हाईवे पार करते समय महोबा से बाइक में आ रहे पिता-पुत्र ने साइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है। संस सात दिसंबर तक वितरित होगा नवंबर माह का खाद्यान्न

हमीरपुर : डीएसओ रामजतन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न व चना का वितरण किया जा रहा है। बताया कि नवंबर माह का खाद्यान्न वितरण सात दिसंबर तक किया जाएगा। इसके लिए कोटेदार को निर्देश दिए जा चुके हैं। जासं आरोपित गिरफ्तार

बिवार : थानाक्षेत्र के छानी बुजुर्ग गांव संजय, मां से शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहा था। जिस पर मां फुलवा देवी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। इस पर पुत्र ने पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। संसू बैठक संपन्न

हमीरपुर : गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की मासिक बैठक कोषागार कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष रामरतन श्रीवास ने की। बैठक में 17 दिसंबर को होने वाले वार्षिक पेंशनर्स दिवस के संबंध में चर्चा हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पेंशनर दिवस से पूर्व 10 दिसंबर तक सभी पेंशनर समस्याएं दो प्रतियों में प्रस्तुत करें। ताकि पेंशनर्स दिवस पर जिलाधिकारी व कोषाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए निराकरण कराया जा सके। -जासं

chat bot
आपका साथी