संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

सड़क पर जलभराव कुरारा भटपुरा गांव की बस्ती में रास्ते मे कीचड़ होने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:48 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

सड़क पर जलभराव

कुरारा : भटपुरा गांव की बस्ती में रास्ते मे कीचड़ होने से वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी खड़डू, मिठाईलाल, राजू, राममिलन, विनोद, खुशबू ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रही है। इससे रास्ते में जलभराव रहता है। इससे दुर्घटना के साथ संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बना है। ग्रामीणों ने अफसरों से सड़क का निर्माण कराने की बात कही है। -संस महिलाओं ने की शिकायत

मौदहा : कस्बे के वार्ड नंबर 14 निवासी शाहजहां, अरमान खान, अब्दुल सगीर, तबरेज, रोजी, रमजान सहित वार्ड सभासद शिवकुमार सोनी ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें कहा, कस्बे के मालिकुंवा चौराहा से डिग्री कॉलेज रोड पर नशे करने के बाद लोगों का जमावड़ा रहता है। यहां आए दिन नशेड़ी अभद्रता करते हैं। संस मवेशियों के लिए दी पराली

कुरारा : विकास खंड क्षेत्र के डामर गांव में संचालित अन्ना पशु आश्रय स्थल में रखे गए गोवंश के लिए किसान ने धान की पराली दान की है। प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर ने बताया कि गोवंश के लिए धान की खेती करने वाले किसानों से प्रयास करके पराली दान करने को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में कस्बा निवासी पंकज पालीवाल ने छह ट्राली पराली दान की है। संसू मजदूरी नहीं मिली

कुरारा : भटपुरा गांव निवासी संतो पत्नी गुरुप्रसाद ने बताया कि मनरेगा योजना से मजदूरी की थी, लेकिन इसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। गुरु प्रसाद की पुत्रवधू खुशबू ने बताया कि मजदूरी के भुगतान के लिए अफसरों से कई बार कहा गया लेकिन वह नहीं सुन रहे हैं। संसू

chat bot
आपका साथी