संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

अधिशासी अभियंता से की बिजली मीटर तेज चलने की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:25 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की चार खबरें

अधिशासी अभियंता से की बिजली मीटर तेज चलने की शिकायत

भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के चांद थोक बड़ी पुलिया निवासी राकेश कुमार, बाबूलाल आदि ने बताया कि उनके घरों में नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं। यह पुराने मीटरों से कई गुना तेजी के साथ चलते हैं। इससे उन्हें प्रतिमाह अन्य लोगों से ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता से नया मीटर बदलकर पुराना मीटर लगाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन उपभोक्ताओं को दिया है। संस

12 पर एफआइआर

गोहांड : अधिशासी अभियंता विमल कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 258 मीटर चेक किए गए तथा 22 खराब मीटर बदले गए और 12 चोरी की एफआइआर दर्ज की गई। इस मौके पर शिवेंद्र उपखंड अधिकारी सरीला, निरंजन चौधरी सहायक अभियंता राठ, सुनील दत्त मौर्य अवर अभियंता गोहांड, जीएमटी कृष्ण आदि रहे। संसू छात्राओं को बांटी ड्रेस

गोहांड : कैमौखर (बीरा) में विगत 4 वर्षों से स्थापित अमर सिंह राजपूत मेमोरियल महाविद्यालय में ड्रेस वितरण किया गया। इसमें बीए व बीएससी प्रथम वर्ष की 325 छात्र/छात्राओं मौजूद रहे। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह परिहार, संदीप राजपूत, अशोक कुमार, रवींद्र सिह राजपूत, पुष्पेंद्र कुमार, अरविद साहू मौजूद रहे। वहीं भरुआ सुमेरपुर स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में सदर क्षेत्र से विधायक युवराज सिंह ने परिषदीय विद्यालयों के 40 छात्रों को स्वेटर वितरित किए। यहां बीएसए सतीश कुमार, अधिशासी अधिकारी रवि यादव, पदमा द्विवेदी मौजूद रहीं। मौदहा में गुरुवार को नरायच न्याय पंचायत के गांव मवईया तथा नरायच के प्राथमिक विद्यालयों में बीएसए ने स्वेटर बांटे। -जासं महिलाओं को किया जागरूक

भरुआ सुमेरपुर : मिशन शक्ति के तहत कस्बे के कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में नगर पंचायत की ओर से गोष्ठी हुई। यहां मुख्य अतिथि डूडा के परियोजना अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने शासन की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताया और महिलाओं व छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एम कश्यप, धीरु शिवहरे, सोहिनी गुप्ता, सुशीला शिवहरे आदि रहे। संस

chat bot
आपका साथी