संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की छह खबरें

उद्धव गोपी संवाद सुन श्रोता भावविभोर संस मौदहा गांव चमरखन्ना में चल रही श्रीमछ्वागवत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:09 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की छह खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की छह खबरें

उद्धव गोपी संवाद सुन श्रोता भावविभोर

संस, मौदहा : गांव चमरखन्ना में चल रही श्रीमछ्वागवत कथा के छठवें दिन गुरुवार को कथा वाचक ने उद्धव गोपी संवाद सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया है। यहां भक्तों ने जमकर तालियां बजाईं।

वृंदावन से आयीं कथा वाचक शिवानी कृष्ण शुक्ला ने आत्मा तथा परमात्मा के अटूट बंधन के बारे में श्रोताओं को बताया। कथा वाचक ने रूक्मिणी विवाह, कंस वध की सुंदर कथाओं का वर्णन किया है। कथा में महंत रतन ब्रह्मचारी, बलराम सिंह, अमर सिंह, राजा सिंह, रामभवन सिंह, श्याम भवन सिंह, रामजीवन यादव मौजूद रहे।

सात जुआरी पकड़े

कुरारा : शेखूपुर गांव की गोशाला में बुधवार शाम लोग जुआं खेल रहे थे। इस पर दारोगा राजकुमार ने वीरेंद्र यादव, रजनीश, रघवा गांव के जगभान, बचरौली के वीरेंद्र, शेखूपुर के मनोज यादव, जयपाल, बंसी डेरा के बंसीधर को पकड़ लिया। वहीं, मौके से 14900 रुपये तथा तलाशी में 1170 रुपये बरामद किए हैं। -संस

मुकदमा दर्ज

कुरारा : पतारा गांव निवासी आशीष कुमार ने थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा, 13 जनवरी को पतारा गांव के मजरा नेठी गांव निवासी बोलेरो चालक अनिल यादव ने मेरे बाबा सिद्धा को पतारा में रास्ते में लापरवाही से गाड़ी चला कर टक्कर मार दी थी। इससे उसके दोनों पैर टूट गए हैं। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। संसू

दुकान हटाने पर विवाद

बिवार : भरखरी गांव निवासी मान सिंह मकान के पास दुकान चलाता है। यहां गांव का ही बच्चू दुकान आकर ग्राम समाज की जमीन पर दुकान रखने की बात कहने लगा। विरोध करने पर बच्चू ने लाठी से सिर में हमलाकर घायल कर दिया। मानसिंह ने यूपी 112 को सूचना दे दी। पुलिस ने बच्चू को गिरफ्तार कर थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कर लिया है। संसू

चार हिरासत में

बिवार : पीएचसी की चाहरदीवारी के पास अतिक्रमण कर लिया गया। वहीं अतिक्रमण करने की होड़ में आपस में विवाद शुरू हो गया। एसआइ शाहजहां अली मौके पर पहुंच अतिक्रमण कर रहे चार युवकों को हिरासत में ले लिया। संस

श्रीराम मंदिर निर्माण को दिए एक लाख एक हजार रुपये

भरुआ सुमेरपुर : गुरुवार को कस्बे के चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल के कार्यालय में अखंड परमधाम के मुख्य संरक्षक स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज के नेतृत्व में संघ की टीम पहुंची। उनके पहुंचने पर चेयरमैन ने एक लाख एक हजार रुपये समर्पण निधि के रूप में दी। रामदत्त पांडे, ओमेश सिंह, संजीव पांडे, आदित्य अवस्थी, मुन्नीलाल अवस्थी मौजूद रहे। -संस

chat bot
आपका साथी