संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

आठ जुआरी पकड़े मुकदमा कुरारा निरनी गांव में मुखबिर की सूचना पर छक्की डेर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:09 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

आठ जुआरी पकड़े, मुकदमा

कुरारा : निरनी गांव में मुखबिर की सूचना पर छक्की डेरा निवासी संतोष, काना खेड़ा कदौरा के राजा सिंह, जकसिया कदौरा निवासी कैलाश पाल, ददरी गांव के ब्रजेश निषाद तथा बरुआ गांव के बबलू, सुरेंद्र शुक्ला, मनोज निषाद, व विवेक सिंह निवासी सिमरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही मौके से 14970 रुपये व तलाशी में 2210 रुपये बरामद किए। संसू

युवक को पकड़ा

कुरारा : मंगलवार शाम बाइक से दो पेटी देसी शराब लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित प्रांजुल पाल के खिलाफ अवैध रूप से शराब बिक्री करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। रिठारी गांव के मुन्ना भारती व रोहित को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। संसू रास्ते में सफाई की मांग

कुरारा : बेरी गांव के अरुण शर्मा, पवन शिवहरे, आकाशदीप ने बताया कि बेरी के स्टैंड से कोटेश्वर मंदिर तक रास्ता में सफाई नहीं रहती हैं। जगह-जगह गंदगी व कूड़ा करकट के ढेर लगे हैं। ग्रामीणों ने सफाई कराए जाने की मांग की। वहीं, केवटरा मोहल्ले में दो सप्ताह से खराब पड़े हैंडपंप को लोगों ने चंदा कर सही कराया। संसू गुरु गोविद सिंह की जयंती मनाई

हमीरपुर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु गोविद सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्र अनिल ने गोविद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्य रमेशचंद्र, आचार्य रमेश शुक्ल, ज्ञानेश जड़िया मौजूद रहे। वि नागपुर ने जीता टूर्नामेंट मुकाबला, फाइनल में पहुंचा

राठ : बीएनबी डिग्री कॉलेज के मैदान में चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हरियाणा को हराकर नागपुर फाइनल में पहुंच गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा के कप्तान राजेंदर विष्ट ने टास जीत कर बैटिग करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में हरियाणा ने 169 रन बना कर आल आउट हो गई। 170 रनों का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। हरियाणा को हराकर नागपुर फाइनल में पहुंच गया है। संस

chat bot
आपका साथी