संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

एक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक नजरएक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:34 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

चोरों ने जेवर किए पार

मौदहा : कस्बे के फत्तेहपुर निवासी राजा त्योहार के चलते परिवार समेत गांव चांदी गए थे। तभी चोर सूने घर का ताला तोड़ यहां से जेवर, नकदी और जरूरी चीजें उठा ले गए। जब वह लौटा तो उसने गृहस्थी बिखरी देखी और पुलिस को तहरीर दी। वहीं, पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। -संस शपथ ग्रहण समारोह आज

हमीरपुर : जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री अजय पालीवाल ने जानकारी दी है कि संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी को जिला जज मुहम्मद असलम की अध्यक्षता में संपन्न होगा। वि. पुलिस ने रोकी रैली

हमीरपुर : राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यक्रम के क्रम में रविवार को कृषि कानून के विरोध में निकाली जाने वाली रैली को पुलिस प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट में ही रोक लिया गया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर रामनाथ संखवार, महेश चमन मौजूद रहे। जासं

एक डॉक्टर के भरोसे अस्पताल

खड़ेही लोधन : मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव स्थित नवीन पीएचसी में फार्मासिस्ट के स्थानांतरण के बाद एक मात्र होम्योपैथिक चिकित्सक के दम पर संचालन हो रहा है। जबकि यहां पर 5 पद सृजित हैं जिनमें एक की भी तैनाती नहीं है। संसू

2017 मरीजों का हुआ चेकअप

हमीरपुर : जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जनपद के 33 ग्रामीण व 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे मेलों में कुल 2017 मरीजों को निशुल्क उपचार किया गया। साथ ही सभी को स्वास्थ्य, पोषण आदि से संबंधित सलाह दी गई। मेले का अनुश्रवण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने भी किया। जासं

chat bot
आपका साथी