संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

मायावती का जन्मदिन मनाया हमीरपुर बसपा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:06 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

मायावती का जन्मदिन मनाया

हमीरपुर : बसपा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर पुराने तहसील बंगला कॉलोनी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र वर्मा रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने मायावती के द्वारा कराए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। यहां जिलाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, राघवेंद्र अहिरवार, आशादीन वर्मा, जीतेंद्र सागर, रामफूल निषाद आदि मौजूद रहे। -जासं दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग

राठ : गुरुवार रात बजरिया चैराहे पर दो पक्ष किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के युवक ने तमंचे से हवाई फायर झोंक दिया। विवाद की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दोनों पक्ष मौके से भाग चुके थे। इंस्पेक्टर केके पांडेय ने बताया कि फायरिग की बात गलत है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। संस पांच जुआड़ी पकड़े

राठ : इंस्पेक्टर केके पांडे ने बताया कि मोहल्ला डुमरियापुरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। दारोगा संजय मिश्रा ने जीतेंद्र अहिरवार, मिठ्ठूलाल, नरेश, भूपेंद्र अहिरवार और लल्लू अहिरवार निवासी धनौरी को गिरफ्तार किया है। मौके पर पुलिस को 3600 रुपये बरामद किए हैं। संस अधिवक्ता संघ ने जताया शोक

हमीरपुर : जिला अधिवक्ता संघ की ओर से संगठन के अध्यक्ष रामऔतार निषाद की अध्यक्षता में शोकसभा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चेतराम राजपूत के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करते हुए शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर महामंत्री अजय कुमार पालीवाल, राजकुमार सिंह, रामसिंह राजपूत, मोहनस्वरूप पाठक, ओमप्रकाश द्विवेदी आदि रहे। -जासं 22 बंदियों को मिला प्रशिक्षण

हमीरपुर : जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध 22 बंदियों का प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत चल रहा था। इसका 14 जनवरी को समापन हो गया। इस कार्यक्रम के तहत सभी बंदियों की परीक्षा संपन्न हुई। इस मौके पर जेलर रामरतन यादव, डिप्टी जेलर अविनाश कुमार मौजूद रहे। -जासं

chat bot
आपका साथी