संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर दंपती समेत तीन रेफर मौदहा कस्बे के रागौल निवासी शरीफ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:44 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें
संक्षेप में पढ़ें हमीरपुर की पांच खबरें

ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, दंपती समेत तीन रेफर

मौदहा : कस्बे के रागौल निवासी शरीफ, भतीजी पलक को लेकर मार्केट की ओर जा रहे थे। तभी ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे सभी घायल हो गए। इन्हें राहगीरो की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। संस दीवारी नृत्य की धूम

बिवार : कस्बे के कैथानी मोहल्ला परिसर में मेला चल रहा है। इसका 30 नवंबर को समापन होना है। मेले परिसर में दीवारी नृत्य का आयोजन हुआ। बाजार मैदान में 28 नवंबर को ताड़का वध, पुष्प वाटिका, 29 धनुष यज्ञ, लीला का मंचन किया जाएगा। वहीं 29 को मेला मैदान में दंगल का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के संरक्षक रमेश सिंह, अशोक दुबे, कालीचरन सिंह मौजूद रहे। संसू समय पर वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड करें प्रधानाचार्य

हमीरपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने सभी विद्यालय की विभिन्न सूचनाओं, उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य सूचनाओं को वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं के लिए परिषद की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ पर पांच दिसंबर के पूर्व अपडेट करने का आदेश प्रधानाचार्यो को दिया है। इसमें कहा, सभी विद्यालयों द्वारा हार्डकापी डीआईओएस कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें। वि महिला ने दी तहरीर

बिवार : थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि पति गुरुवार को बिजली सही करने के लिए गए थे। तभी महिला को घर में अकेला देखकर पड़ोसी घर में आ धमका और छेड़खानी करने लगा। तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। संसू रिश्तेदारों में मारपीट

बिवार : थानाक्षेत्र के एक गांव में बुआ के घर रह रही युवती को लेने गए पिता का फूफा से विवाद हो गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस युवती समेत उसके पिता व फूफा को थाने लाई। यहां युवती ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए। बताया कि पिता की हरकतों के चलते वह बुआ के साथ उसके यहां रह रही है। पिता जबरन घर ले जाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर फूफा की पिटाई कर दी। संसू

chat bot
आपका साथी