पिकअप चालक निकला तेल व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड

क ही निकला तेल व्यापारी से हुई लूट का मास्टर माइंडक ही निकला तेल व्यापारी से हुई लूट का मास्टर माइंडक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:42 PM (IST)
पिकअप चालक निकला तेल व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड
पिकअप चालक निकला तेल व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राठ निवासी तेल व्यापारी से कस्बे में हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले के मास्टर माइंड पिकअप चालक की निशानदेही पर चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो आरोपित फरार हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट के 1.27 लाख रुपये, तमंचा व चार कारतूस के अलावा लूट में प्रयोग की की गई बाइक बरामद की है। पिकअप चालक ने व्यापारी से हुए विवाद दौरान की गई बेइज्जती का बदला लेने को दोस्तों के साथ मिलकर घटना अंजाम देने की बात कबूल की है।

घटना का पर्दाफाश करते हुए एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार तड़के राठ कस्बा निवासी तेल व्यापारी विक्रांत गुप्ता ने कोतवाली में सूचना दी गई कि वह किराए की पिकअप से माल लेने माधौगढ़ जालौन जा रहा था। राठ में ही अज्ञात बदमाशों ने एक स्वीट हाउस के पास रास्ते में बाइक लगा गाड़ी रोक तमंचा दिखाकर झोले में रखे 2.75 लाख रुपये व दो मोबाइल लूट लिए। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राठ कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा घटना की गहन छानबीन करते हुए साक्ष्य संकलित किए गए। इस पर शक पिकअप चालक असवेंद्र कुमार पुत्र रमेश निवासी टिकरिया थाना राठ के ऊपर गया। जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इसमें चालक ने घटना कबूल करते हुए बताया कि तीन माह पूर्व दस हजार रुपये को लेकर उसका व्यापारी से विवाद हो गया था। उसकी निशान देही पर घटना में शामिल जय प्रकाश उर्फ पिटू पुत्र सरवन निवासी उमरई थाना महोबकंठ जनपद महोबा, रोहित कुमार उर्फ अनिल कुमार उर्फ बुद्दू पुत्र निरपत, ओम प्रकाश उर्फ ओमी पांचाल पुत्र मुन्नालाल व संदीप राजपूत पुत्र बलराम निवासी स्सावन थाना अजनर जनपद महोबा को गिरफ्तार किया। जबकि स्यावन गांव निवासी आरोपित सुदर्शन पुत्र बलराम राजूपत व हकीम पुत्र मुन्नीलाल खान अभी फरार है। बताया कि रोहित के पास से वादी का टूटा व चालक का मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम के राठ कोतवाल केके पांडेय, एसआइ शरदचंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर शुक्ला, विनय कुमार व स्वॉट टीम के इंस्पेक्टर बृजेश यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र शुक्ला, कांस्टेबल कमलकांत व राजदीप को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी