पत्योरा कांड के दो नामजद अभियुक्तों को भेजा जेल

संस भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पत्योरा में पत्नी के चुनाव हारने से नाराज थाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:38 PM (IST)
पत्योरा कांड के दो नामजद अभियुक्तों को भेजा जेल
पत्योरा कांड के दो नामजद अभियुक्तों को भेजा जेल

संस, भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पत्योरा में पत्नी के चुनाव हारने से नाराज थाने के टॉप टेन अपराधी के द्वारा उपद्रव मचाने के मामले में पुलिस ने इसके दो साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। घटना का मुख्य आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ अभी भी फरार है।

पत्योरा निवासी अरविद उर्फ लल्ला सिंह थाने का टॉप टेन अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट के 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में उसको सजा भी हो चुकी है। गत पंचायत चुनाव में इसने अपनी पत्नी शालिनी सिंह को प्रधान पद के लिए मैदान में उतारा था। जोकि पराजित हुई थी। पत्नी की हार से बौखलाए इस टॉप टेन अपराधी ने गत पांच जून को अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े गांव में उपद्रव किया था और आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट करते हुए हाथ एवं दांत तोड़कर लहूलुहान कर दिया था। साथ में एक बाइक को क्षतिग्रस्त करके एक बाइक एवं नकदी लूटकर फरार हो गया था। पुलिस ने श्रीकिशन निषाद की तहरीर पर अरविद उर्फ लल्ला सिंह सहित चार को नामजद किया था। पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव ने घटना में नामजद कुंवर बहादुर उर्फ बच्चा प्रजापति तथा राहुल सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। मुख्य अपराधी के साथ अन्य की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीण डरे हैं। आशंका है कि यमुना नदी के बीहड़ों में शरण लिए यह टॉप टेन अपराधी किसी भी समय गांव में आकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

chat bot
आपका साथी