व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाल फूंका पाक पीएम का पुतला

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बीते 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदे हुए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:11 PM (IST)
व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाल फूंका पाक पीएम का पुतला
व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाल फूंका पाक पीएम का पुतला

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बीते 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदे हुए देश के वीर सपूतों की याद में जगह जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार की देर शाम नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता धीरू की अगुवाई में मशाल जुलूस निकालकर रोडवेज बस स्टैंड में पाक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। वहीं गौरा देवी से युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाल गांधी पार्क में शहीदों को नमन किया गया।

शनिवार की देर शाम नगर व्यापार मंडल की अगुवाई में शाम से ही बाजार की सभी दुकानों की शटर बंद कर मशाल जुलूस निकाला गया। जिसकी अगुवाई नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता धीरू ने की। यह जुलूस सुभाष बाजार से शुरू हुआ जो ¨कग रोड होते आकिल तिराहा, पेट्रोल पंप, रोडवेज बस स्टैंड पहुंचा। जहां पर सभी लोगों ने मिलकर पाक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान व्यापारियों ने ¨हदुस्तान ¨जदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया। युवा साथी हाथों में तिरंगा झंडा व मशाल लेकर चलते नजर आए। इस मौके पर अंजनी गुप्ता, सूर्यकुमार तिवारी, संजय गुप्ता, राकेश साहू, जयकिशोर गुप्ता, मकबूल साबरी, पुष्पेंद्र पुरवार, अमित तिवारी, समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। वहीं गौरा देवी से युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया गया। जिसमें अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष अजीत सोनकर, संजय सविता, अनुपम मिश्रा, गगन सोनकर, सलमान, विनोद पाल, कुलदीप समेत तमाम युवा उपस्थित रहे। जिन्होंने गांधी पार्क पहुंचकर मोमबत्ती जला शहीदों को नमन किया। शहीदों की याद में आर्य समाज में हुआ हवन पूजन

शहर के सुनराही गली मोहल्ला स्थित आर्य समाज मंदिर में शहीदों की याद में हवन पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मंदिर में मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारणकर ईश्वर से शहीदों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही। इस मौके पर रामबिहारी शुक्ला, सीताराम गुप्ता, रजनीकांत अग्रवाल, अरूण मिश्रा, केबी पांडेय, र¨वद्र शुक्ला, रामगोपाल प्रजापति समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी