युवा मंडलों से योजनाओं का कराया जाए प्रचार प्रसार

जासं हमीरपुर नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक डीएम की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:54 PM (IST)
युवा मंडलों से योजनाओं का कराया जाए प्रचार प्रसार
युवा मंडलों से योजनाओं का कराया जाए प्रचार प्रसार

जासं, हमीरपुर : नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी युवा मंडलों के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाएं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं सभी विभागों का सहयोग लिया जाए।

बैठक में नेहरू युवा केंद्र की वर्ष 2021-22 के 13 कोर कार्यक्रमों की चर्चा की गई। इन कार्यक्रमों में आत्मनिर्भर भारत युवाओं के उन्मुखीकरण, व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं सुविधा अभियान, बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण, डिजिटल सुविधाओं के लिए बैंक मित्र जैसे युवाओं का प्रशिक्षण, कोविड-19 अभियान और पोस्ट लाकडाउन इंटरवेंशन, आपदा जोखिम नवीनीकरण और तैयारी टीमों की स्थापना, फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत युवाओं में जीवन जीने की कला के लिए सकारात्मक इच्छाशक्ति के विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, विकासखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम, युवा मंडल विकास अभियान, जिला युवा सम्मेलन आदि कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाने के लिए भी कहा।

chat bot
आपका साथी