हवा के झोंके से बिजली न जाए, जलभराव हुआ तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता हमीरपुर जरा से हवा के झोंके से बिजली नहीं जानी चाहिए। वहीं बारिश में जलभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM (IST)
हवा के झोंके से बिजली न जाए, जलभराव हुआ तो कार्रवाई
हवा के झोंके से बिजली न जाए, जलभराव हुआ तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जरा से हवा के झोंके से बिजली नहीं जानी चाहिए। वहीं बारिश में जलभराव की स्थिति अगर हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मनमाने ढंग से बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। यह कहना था जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी का। वह कलेक्ट्रेट में 15वें वित्त आयोग (टाइड ग्रांट) के अंतर्गत नगरीय निकायों को प्राप्त धनराशि के अंतर्गत प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से कार्य में सुधार और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान छह करोड़ 53 लाख 87 हजार 975 के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस धनराशि से जिले के नगरीय निकायों में पेयजल, स्वच्छता, नाला निर्माण, पाइपलाइन आदि बिछाने का कार्य होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त धनराशि जिस मद के लिए आवंटित हुई है। उसी के अंतर्गत कार्य कराए जाएं। नगरीय निकायों में पेयजल समस्या के निस्तारण में प्राथमिकता से कार्य कराया जाए। नगरीय निकायों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिग, एंटी लार्वा आदि का छिड़काव हो। नगरीय निकायों में पेयजल की कहीं समस्या न होने पाए। जहां पर बिजली की समस्या के कारण पेयजल में कठिनाई हो रही वहां पर टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जाए। डीएम ने जल निगम एवं जल संस्थान के द्वारा अब तक पेयजल के लिए किए गए कार्यों का विवरण भी तलब किया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों से अतिक्रमण हटाने का भी कार्य किया जाए। बैठक में एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम मौदहा राजेश कुमार चौरसिया, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, राठ से श्रीनिवास बुधौलिया, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरारा श्रीकांत गुप्ता मौजूद रहे।

चेयरमैन व नगर पंचायत अध्यक्षों ने गोद लिए अस्पताल

जनपद की राठ सीएचसी को राठ नगर पालिका के अध्यक्ष, सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सुमेरपुर पीएचसी, कुरारा चेयरमैन द्वारा सीएचसी कुरारा को, हमीरपुर के जिला अस्पताल को अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा गोद लिया गया है। इन सभी के द्वारा गोद ली गई सीएससी व पीएचसी में अवसंरचना के विकास का कार्य किया जाएगा तथा उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी