संपर्क मार्गों के गड्ढे बने तालाब, कच्चे मकान हुए जमींदोज

संस भरुआ सुमेरपुर पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने कानपुर सागर हाईवे सहित ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:10 PM (IST)
संपर्क मार्गों के गड्ढे बने तालाब, कच्चे मकान हुए जमींदोज
संपर्क मार्गों के गड्ढे बने तालाब, कच्चे मकान हुए जमींदोज

संस, भरुआ सुमेरपुर : पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने कानपुर सागर हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की शक्ल बिगाड़ दी है। हाईवे में कस्बे से लेकर इंगोहटा तक कदम कदम में गड्ढे हो गए हैं। ओवरलोड से ध्वस्त हुए इंगोहटा छानी मार्ग व देवगांव मार्ग के गड्ढे तालाब बन गए हैं। वाहन चालक इन गड्ढों से वाहन निकालने में कतराने लगे हैं। इंगोहटा में काली माई मंदिर के पास जल भराव होने से सोनकर मोहल्ले में आने जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से मकानों के ढहने का क्रम जारी है।

पिछले चार दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश ने कस्बे से लेकर इंगोहटा तक हाईवे की शक्ल बिगाड़ दी है। कानपुर सागर हाईवे में कदम कदम पर गड्ढे हो गए हैं। इससे ज्यादा बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों का है। ओवरलोड के कारण बुरी तरह से ध्वस्त हुए इन मार्गो पर बारिश में चलना टेढ़ी खीर की तरह है। इंगोहटा छानी मार्ग एवं देवगांव मार्ग के भारी-भरकम गड्ढे तालाब बन गए हैं। इनसे वाहन निकलना दूभर हो गया है। इंगोहटा में काली मंदिर के समीप जलभराव हो जाने से सोनकर मोहल्ले में आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इससे लोग परेशान है। वहीं कस्बे के वार्ड संख्या 18 में भूरा साहू का कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। बिदोखर पुरई में नरेंद्र सिंह का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों के ढहने का क्रम जारी है। वहीं झमाझम बारिश होने के बाद लबालब हुए खेतों में धान रोपाई के कार्य में तेजी आ गई है। टेढा, पचखुरा महान, सुरौली बुजुर्ग, पारा रैपुरा, पंधरी, पचखुरा खुर्द, बिरखेरा आदि गांवों मे धान रोपाई का कार्य तेजी के साथ जारी है।

chat bot
आपका साथी