आरोपित के घर पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

जागरण संवाददाता हमीरपुर मौदहा क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की मौत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:22 PM (IST)
आरोपित के घर पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी के प्रयास तेज
आरोपित के घर पहुंची पुलिस, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मौदहा क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की मौत के मामले में कहानी सुलझती नजर आ रही है। सर्विलांस की मदद से पुलिस बांदा में आरोपित के घर तक पहुंची है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अब तक छानबीन में पुलिस के सामने जो तथ्य सामने आए हैं, पीड़िता के पिता के बयान से उलट हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतका का आरोपित से पहले से संपर्क था। आरोपित का उसके घर आना-जाना था। आरोपित लड़के के परिवार से हुआ समझौता पूरा न होने पर बेइज्जत महसूस होने से किशोरी की जहर खाने से मौत हुई थी। आरोपित के गिरफ्तार होने पर पुलिस घटना का जल्द राजफाश करेगी।

बुधवार को किशोरी की हुई मौत का कारण पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म के कारण हालत बिगड़ना बताया था। यह भी कहा था कि घटना के बाद अज्ञात आरोपित उन्हें बंधक बनाकर साथ ले गए थे। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने व बंधक बना मारपीट करने व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वादी परिवार के एक मोबाइल नंबर से 22 और 23 फरवरी की रात से 24 फरवरी तक एक मोबाइल नंबर से लगातार वार्ता हुई। जिस नंबर पर बात हुई, उसकी लोकेशन बांदा जिले से घटनास्थल तक मिली। नंबर के आधार पर पुलिस बांदा में संबंधित व्यक्ति के घर पहुंची तो पता चला कि अतर्रा क्षेत्र के एक गांव का निवासी आरोपित अतुल तिवारी 22 फरवरी की शाम को वादी के घर पहुंचा था। रात तीन बजे अतुल के मोबाइल पर उसके परिजन का फोन आया तो उन्हें पता चला कि उनके लड़के को वादी ने घर में बंधक बनाया है। तब वे वादी के गांव आए। काफी देर तक बातचीत के बाद सुबह सभी लोग वादी के साथ बांदा चले गए। एएसपी के अनुसार, आपस में सहमति हुई थी कि आरोपित के परिजन वादी को डेढ़ लाख रुपये देंगे और उसकी लड़की की शादी कराएंगे। सभी शादी की बातचीत को कुछ स्थान पर गए भी, मगर कहीं बात तय नहीं हो पाई। वादी पक्ष को डेढ़ लाख रुपये भी नहीं मिले। इसकी जानकारी वादी की बेटी हुई तो उसने आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

chat bot
आपका साथी