जर्जर पंचायत भवन में संचालित पुलिस चौकी, हादसे का अंदेशा

संवाद सूत्र इंगोहटा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग द्वारा गांव के 25 वर्ष पुरान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:44 PM (IST)
जर्जर पंचायत भवन में संचालित पुलिस चौकी, हादसे का अंदेशा
जर्जर पंचायत भवन में संचालित पुलिस चौकी, हादसे का अंदेशा

संवाद सूत्र, इंगोहटा : क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग द्वारा गांव के 25 वर्ष पुराने जर्जर पंचायत भवन में संचालित की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीण किसी हादसे का अंदेशा जता रहे है। वहीं यहां तैनात पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां रहने की मजबूरी जता रहे हैं।

शांति व्यवस्था व सुरक्षा का दारोमदार संभालने वाली पुलिस के पास कई स्थानों में खुद का न कार्यालय है और न रहने का भवन। जिससे मजबूरी में उन्हें दूसरे सरकारी भवन में डेरा जमाना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल है इंगोहटा गांव स्थित पुलिस चौकी का। जो 25 वर्ष पूर्व बने पंचायत भवन में संचालित है। जो मौजूदा में जर्जर है। ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1996 में पंचायत भवन बना था। खाली रहने के कारण इसी भवन में पुलिस चौकी खोल दी गई थी। 25 वर्ष बाद यह भवन बिल्कुल जर्जर हो गया है। बरसात का पानी बाहर कम अंदर अधिक जाता है। भवन की दीवारों में चारों ओर बड़ी बड़ी दरारें पड़ी हुई है। भवन के चारों ओर से बरसात में पानी भरा रहता है। जिससे चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को आने जाने में भी दिक्कत होती है। साथ ही रात में कीड़े मकोड़ों का डर भी बना रहता है। बारिश होने के दौरान अंदर पानी टपकता है। भवन की छत भी जर्जर हो गई है। जिसकी सरिया दिखाई देती है। इस पुलिस चौकी में रहने वाले 5 सिपाहियों ने बताया कि वह लोग यहां मजबूरी में रहते जरूर है लेकिन भवन की हालत देखकर लगता है कि यह किसी के रहने के काबिल नहीं है। यह भवन कभी खतरनाक साबित हो सकता है। मामले में सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि इंगोहटा चौकी के अलावा जनपद में अन्य चौकियों व थानों के निर्माण को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही स्थान चिन्हित करा भवन निर्माण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी