खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संस मौदहा भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर नगर इकाई मौदहा के नगर अध्यक्ष रामबाबू के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:45 PM (IST)
खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संस, मौदहा : भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर नगर इकाई मौदहा के नगर अध्यक्ष रामबाबू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को 17 सूत्रीय ज्ञापन दिया। कहा कि मनरेगा में जाति एवं लिग के आधार पर किए जा रहे आरक्षण पर अविलंब रोक लगाई जाए तथा जाति एवं लिग के आधार पर बजट आवंटन की प्रक्रिया पर भी रोक लगाई जाए। खेत मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम और 600 प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भूमिहीन खेत मजदूरों को पक्का आवास के लिए 500000 आवास योजना के तहत दिया जाए। खेत मजदूरों को 55 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर 5000 प्रति माह पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। भूमि सुधार कानून के तहत सभी भूमिहीन खेत मजदूरों को ग्राम समाज बंजर एवं सीलिग से निकली फाजिल जमीन को प्राथमिकता के आधार पर खेती के लिए आवंटित सहित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम राजेश चौरसिया को सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी