फरियादियों से नम्रता से बात करेंगे पुलिस कर्मी, नहीं तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता हमीरपुर गोरखपुर से आए नवागंतुक एसपी कमलेश दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:42 PM (IST)
फरियादियों से नम्रता से बात करेंगे पुलिस कर्मी, नहीं तो कार्रवाई
फरियादियों से नम्रता से बात करेंगे पुलिस कर्मी, नहीं तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : गोरखपुर से आए नवागंतुक एसपी कमलेश दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण करते हुए सोमवार को एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शाखाओं में जाकर दस्तावेज देखे और सफाई की निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सभागार में वार्ता कर कहा कि जिले में अपराधियों की खैर नहीं होगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा। हर थाने में फरियादियों की शिकायतें सुनी जाएंगीं और पुलिस कर्मी सभी से नम्रता से बात करेंगे।

एसपी कमलेश दीक्षित ने सभी से परिचय लेकर ला एंड आर्डर को दुरुस्त रखने की बात कही। हिस्ट्रीशीटरों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। वह बतौर एसपी पहली बार जिले में भेजे गए हैं। इससे पहले वह गोरखपुर में तैनात थे। उससे पूर्व उन्होंने औरैया व उन्नाव में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि फरियादियों को उनके कार्यालय तक नहीं भटकना पड़ेगा। हर फरियादी की शिकायत थाना स्तर पर ही सुलझाई जाएगी। एसपी ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध शाखा, सीओ पेशी, कोरोना हेल्प डेस्क, अभियोजन कार्यालय, साइबर सेल, मीडिया सेल समेत सभी कार्यालयों का विधिवत जायजा लिया और सफाई तथा अभिलेखों को अच्छी तरह से रखने के दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी