लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

संस राठ बीते ढाई माह पहले कुछैछा पौधशाला के पास बदमाश महिला के जेवर व नकदी लूटक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:54 PM (IST)
लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने पकड़ा
लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

संस, राठ : बीते ढाई माह पहले कुछैछा पौधशाला के पास बदमाश महिला के जेवर व नकदी लूटकर ले गए थे। जिसकी महिला मझगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मझगवां थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि बीती सात अगस्त को महोबा कोतवाली के नथूपुरा गांव निवासी शिल्पी पत्नी गुमान सिंह के साथ कुछैछा गांव स्थित पौधशाला के पास अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की थी। जिसकी महिला ने मझगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मझगवां थानाध्यक्ष ने टोलारावत पुलिया के पास से अभियुक्त राघवेंद्र पुत्र बलवान निवासी टोलारावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक जोड़ा बाली व 500 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध लूटपाट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी