पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, 17 तमंचे व कारतूस बरामद

उपकरण आदि बरामद किए हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ 25 आ‌र्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:59 PM (IST)
पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, 17 तमंचे व कारतूस बरामद
पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, 17 तमंचे व कारतूस बरामद

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिलौली गांव में संचालित असलहा फैक्ट्री में रविवार देरशाम पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर बने व अधबने असलहे समेत उन्हें बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। सोमवार को एसपी कमलेश दीक्षित ने वार्ता करते हुए घटना का पर्दाफाश किया है। साथ ही एसपी ने पुलिस टीम को इस कामयाबी पर दस हजार रुपये का इनाम भी दिया है।

सोमवार दोपहर मुख्यालय के पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित वार्ता में एसपी ने बताया कि सिलौली गांव में असलहा निर्माण की सूचना पर मौदहा पुलिस ने गांव पहुंचकर छापेमारी की। जहां से अनिल कुमार उर्फ धुन्ना निवासी सिलौली व बलवंत यादव निवासी टीहर थाना बिवार को असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इनके पास से 10 तमंचा 315 बोर, दो 12 बोर के तमंचे, पांच अधबने तमंचे, एक कारतूस 315 बोर, 16 खोखा 315 बोर, एक खोखा 12 बोर, दो कारतूस 32 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ 25 आ‌र्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी पवन पटेल, एसआइ बाबूराम शुक्ला, कांस्टेबल गौरव भदौरिया, मनीष पाल व महिला कांस्टेबल अनुप्रिया सिंह शामिल रहे।

58 वर्ष की आयु पूरी कर चुके दो निरीक्षक व 26 दारोगा बनेंगे रीडर: अब 58 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निरीक्षक व उपनिरीक्षक पेशकार का काम करेंगे। जिले में ऐसे कर्मियों की संख्या 28 है।

जनपद में इस तरह के 28 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिसमें दो निरीक्षक व 26 उपनिरीक्षक शामिल हैं। जिनसे पेशकार (रीडर) से संबंधित कार्य कराए जाने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए हैं। प्रयागराज जोन से आए पत्र में कहा गया है कि इन्हें अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में रीडर के पद पर समायोजित कर संबंधित कार्य कराए जाएंगे। जनपद के प्रभारी अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक देवतादीन सरोज, निरीक्षक अनुरुद्ध कुमार, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शुक्ल, भारत प्रसाद, सुशील कुमार द्विवेदी, महेंद्र सिंह, कमलाकांत सिंह, सतीश चंद्र, दीपचंद मिश्र, जितेंद्र बहादुर सिंह, गोपी कृष्ण पांडेय, मोहम्मद साबिर खां, पुरुषोत्तम बाबू पांडेय, रामसजीवन पांडेय, रामलखन मिश्र, मो. इस्माइल खां, हरिशंकर मिश्र, बृजलाल द्विवेदी, वासदेव पाल, अशोक कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र पांडेय, चंद्रकुमार सिंह, युवराज सिंह यादव, भिखारीलाल, भारत यादव, नुरूल हक, अवैश अहमद सिद्दीकी व राधाकांत मिश्र सहित 28 दारोगा 58 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी