बस स्टैंड के चार भवनों पर पीएनसी नहीं करेगी कार्रवाई

संस भरुआ सुमेरपुर कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बस स्टैंड के चार भवन मालिकों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:52 PM (IST)
बस स्टैंड के चार भवनों पर पीएनसी नहीं करेगी कार्रवाई
बस स्टैंड के चार भवनों पर पीएनसी नहीं करेगी कार्रवाई

संस, भरुआ सुमेरपुर : कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बस स्टैंड के चार भवन मालिकों के खिलाफ पीएनसी जांच पूर्ण होने तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगी। यह निर्णय जिलाधिकारी के आदेश पर पीएनसी ने लेकर भवन स्वामियों को अवगत कराया है।

26 जुलाई को हाईवे के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही पीएनसी कंपनी ने बस स्टैंड के चार भवन स्वामियों व्यापार मंडल के नगर महामंत्री श्यामलाल गुप्ता, मैकासुर आश्रम के प्रबंधक बाबा राजकिशोर यादव, प्रकाशबाबू शिवहरे व रज्जन मिश्रा को नोटिस थमाकर 15 दिन में भवन हटाने के निर्देश दिए थे। कंपनी ने नोटिस में भवन स्वामियों को आगाह किया था कि उनके भवनों से हाईवे को खतरा है। अत: वह 15 दिन में अतिक्रमण हटा लें अन्यथा पीएनसी कंपनी इन भवनों को ढहा देगी। भवन स्वामियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता को 27 जुलाई को अवगत कराकर आरोप लगाया था कि भाजपा शासनकाल में उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि वह सैकड़ों वर्षो से भवन बनाकर रह रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया था। 28 जुलाई को भवन स्वामी जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराकर सवाल उठाया था कि कस्बे में सैकड़ों मकान हाईवे से सटकर बने हैं, जबकि उनके भवन वैसे काफी दूर हैं। तब उन्हें ही क्यों नोटिस दिया गया है। डीएम डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने प्रकरण में जांच के आदेश दिए थे। रविवार को व्यापार मंडल के नगर महामंत्री श्यामलाल गुप्ता ने अवगत कराया है कि पीएनसी के अधिकारियों ने सूचित किया है कि जिलाधिकारी ने जांच पूरी होने तक किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

chat bot
आपका साथी